वांछित अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदशर््ान में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाये गये सघन अभियान के तहत सुजानगंज पुलिस द्वारा 25 वर्षीय युवक को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पढुवा (बेलवार) बाजार के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पवन ,शिवम ,संजय 25 वर्ष पुत्र बैरागी लाल गौतम निवासी पढुवा (बेलवार) थाना सुजानगंज को जो तीन नामो से वारदात करने वाला सुजानगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर ऐक देसी कट्टा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प़भारी केके सिंह ,ऐस आई मनजीत कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल शिवम शामिल रहे।
No comments