बुजुर्ग हमारी थिंक टैंक और शान है | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बुजुर्ग हमारी थिंक टैंक और शान है
बुजुर्ग हमारी थिंक टैंक और शान है
परिवार का बड़प्पन और महान है
अनुभवों और तजुर्बा की खान है
जो बुजुर्ग दिव्यांगों की सेवा करें वह महान है
दिव्यांगजन और राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत
वरिष्ठ नागरिकों को सहायक सहायता उपकरण
वितरण सामाजिक अधिकारिता शिविरमें हुआ है
दिव्यांगजन और बुजुर्ग सशक्तिकरण हो रहा है
बुजुर्गों का सम्मान करना भारतीयता पहचान है
बुजुर्ग हमारी आन बान शान है
बुजुर्गों की सेवा में ही सर्वाधिक पुण्य समाया है
हमने बुजुर्गों की सेवा कर परम सुख पाया है
लेखक - कर विशेषज्ञ, स्तंभकार साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक ,कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
No comments