ग्राहकों की संतुष्टि हमारी सबसे बड़ी पूंजी:विनीत सेठ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अक्षय तृतीया पर गहना कोठी के शोरूमों पर जमकर हुई खरीदारी
जौनपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर गहना कोठी के कोतवाल स्थित शोरूम तथा सदभावना पुल के समीप स्थित शोरूम पर जमकर आभूषणों की खरीदारी हुई। इन दोनों शोरूमों पर सुबह 11 बजे से ग्राहकों के आने का क्रम शुरू हुआ तो देर रात तक चलता रहा। दोनों शोरूमों पर आधुनिक फैशनों के आभूषण एवं अन्य आभूषण का संग्रह अच्छी खासी तादात में दिखी। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों से ग्राहक इस शोरूम पर अपने मनपसंद आभूषणों को खरीदने के लिए देर रात तक आते रहे। बताते चलें कि पौराणिक परंपराओं के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन आभूषणों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। गहना कोठी फर्म के विश्वास का अंदाजा से इसी से लगाया जाता है कि इस पर्व पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। गहना कोठी फर्म के संचालक विनीत सेठ का कहना है कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। काफी लंबे समय से ग्राहकों का लगाव गहना कोठी परिवार से बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा श्रेय आभूषणों की गुणवत्ता और विश्वास है। इस अक्षय तृतीया पर्व पर गहना कोठी परिवार के विवेक सेठ मोनू, विशाल सेठ, विपिन सेठ एवं अन्य फर्म के कर्मचारी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगे रहे। उधर नखास स्थित बालाजी आभूषण शोरूम पर भी देर रात तक ग्राहकों ने आभूषणों की खरीदारी की। विक्की सेठ, महेंद्र सेठ सहित फर्म के अन्य कर्मचारी भी ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने में लगे रहे।
No comments