विश्व ऑर्थोडेंटिक दिवस पर भारत विकास परिषद ने की गोष्ठी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
जौनपुर। जिले की भारत विकास परिषद शाखा द्वारा रविवार को' विश्व ऑर्थोडोंटिक डे के उपलक्ष्य में जागरूकता गोष्ठी एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेंटर रु हट्टा पर किया गया। जहाँ विकृत दांतो को ठीक करने के नये इलाजों पर चर्चा की गयी। मुख्य वक्ता ऐम्स नई दिल्ली के मैक्सिल्लोफाशियल सर्जन डॉ संदीप पाण्डेय ने बताया ऑर्थोडोंटिक यानि टेढ़े -मेढ़े दांतों की समस्या बहुत सामान्य है, करीब 78‡ लोगों में ये परेशानी होती है जो दांतों की असामान्य बनावट के कारण या जबड़े की हड्डी के असामान्य विकास के कारण हो सकती है, जिसका इलाज कई चरणों में समस्या के कारण के अनुसार किया जाता है. ऑर्थो इलाज अत्यंत सफल है, अगर इसे सही समय पर उचित तकनीक से किया जाये। दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ने बताया कि आजकल बच्चों में टेढ़े मेढ़े,आगे पीछे एवं छोटे बड़े दांतो की समस्या बढ़ती जा रही है जबकि नई तकनीक से इसका इलाज बहुत ही सुगम हो गया है। अलग -अलग प्रकार के तारों द्वारा, न दिखने वाले तार, इन्वासीलीन कवर - न दिखने वाले बिना तार के कवर्स आदि के द्वारा किसी भी तरीके की दन्त विकृतियां को सही किया जा सकता है। डॉ तूलिका मौर्या ने बताया कि टेढ़े मेढ़े दांतों का इलाज 7 साल से लेकर किसी भी उम्र तक किया जा सकता है। यदि बच्चों के दूध के दाँत समय पर न टूटे और पीछे से नया दाँत निकले, या बच्चों की असामान्य आदतें - अंगूठा चूसना, नाखून काटना, मुँह खोल के सोना, इत्यादि हो तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। सही समय पर इलाज से बच्चों में आगे चलकर देढ़े - मेढ़े दांतों की समस्या नहीं आती और फिक्स तार की आवश्यकता नहीं पड़ती। डॉ सौरभ रस्तोगी ने बताया की ऑर्थो इलाज अब कम खर्च में नई विधि द्वारा किया जाता है जिसमें समय भी कम लगता है और सफलता का प्रतिशत ज्यादा है। एवं नि:शुल्क शिविर में आये मरीजो की जांच करके उचित सलाह दी। अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने एम्स से आये डॉ संदीप पांडेय का स्वागत करते हुए कहा कि दाँतो एव जबड़े से समन्धित तमाम समस्याएं बहुत से लोगो मे है लेकिन जानकारी नही होने के कारण सही इलाज नही हो पाता है। इस तरह की जागरूकता गोष्ठी आगे भी होती रहेगी। पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता भृगुनाथ पाठक अवधेश गिरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद साहू रमेश श्रीवास्तव ऋषि श्रीवास्तव अतुल सिंह संदीप पाण्डे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल जायसवाल ने किया एवं आये हुए अतिथियों का आभार सचिव दिलीप जायसवाल ने व्यक्त किया।
No comments