बलिया का बालक घर से भाग कर मुफ्तीगंज पहुंचा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चौकी प्रभारी ने बालक को उसके नाना को सौंपा
मुफ्तीगंज, जौनपुर। ननिहाल से नाराज होकर बीती रात ट्रेन से मुफ्तीगंज पहुंचे एक बालक को रविवार को मुफ्तीगंज पुलिस ने उसके नाना को सौंप दिया। नाती को पाकर नाना की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। उन्होंने मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज के प्रति आभार व्यक्त किया। बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के वासरिका गांव निवासी 11 वर्षीय अभिषेक गुप्ता अपनी मां किरन गुप्ता के साथ इसी जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के परसा डुमरिया गांव अपने ननिहाल में मौसी की शादी में गया था। शनिवार को किसी बात पर उसकी मां ने पिटाई कर दी। जिससे नाराज होकर वह शाम को घर से भाग गया। ट्रेन से वह मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। देर शाम को स्टेशन पर अकेले भटक रहे बालक पर स्टेशन कर्मियों की नजर पड़ी तो वे उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की और नाश्ता पानी पिलाकर मुफ्तीगंज पुलिस को सौंप दिया।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बालक को खाना खिलाया और उसके रहने सोने की व्यवस्था की। साथ ही सहतवार थाना को सूचना दी। सूचना पाकर अभिषेक के नाना राजकिशोर साहू अपने समर्थकों के साथ रविवार की सुबह मुफ्तीगंज पहुंचे। चौकी प्रभारी सुनील यादव ने लिखा पढ़ी के बाद रविवार को राजकिशोर साहू के गांव के राजकुमार साहू, दीपक गुप्ता, रमेश गुप्ता, भरत साहू, राजेश साहू की उपस्थिति और हस्ताक्षर लेकर उक्त बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया। नाती को पाकर नाना की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। उन्होंने चौकी प्रभारी का आभार जताया।
No comments