निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज बदलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने ठेकेदार विनोद सिंह को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण में जो भी सामग्री प्रयोग की जा रही हो, उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि थर्ड पार्टी के द्वारा बिल्डिंग के गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य को तीव्रता से कराते हुए जून तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करा लिया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, जेई ललित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments