पुलिस की नाक के नीचे गांजे की बिक्री जारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
छात्र भी नशे की लत का हो रहे शिकार
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों गांजे का कारोबार करने वाला गैंग सक्रिय है। नशे के कारोबार करने वालों के विरु द्ध कार्रवाई न होने से इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है और यह गैंग धड़ल्ले से अवैध गांजे की बिक्री कर रहा है। गांजा तस्कर नशे की डोज बेचकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस नशें की लत का शिकार हाई स्कूल,इण्टर के छात्र भी हो रहे हैं। जमालपुर गांव में गांजे की लत से परेशान एक युवक ने बताया कि गांजा तस्कर जमालपुर,नत्थनपुर, राजेपुर,उदपुर गांव मेंं धड़ल्ले से गांजे की बिक्री कर रहें है। 80 से 100 रु पयों में गांजे की एक पुडि़या दिया जा रहा है। उदपुर गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि पुलिस गांजा तस्करों से पैसा लेती है यही कारण है कि इन गांजा तस्करों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है। गांव में आसानी से गांजा उपलब्ध हो जाने से मैं भी इस लत को छोड़ नहीं पा रहा हूं। भाजपा मंडल अध्यक्ष सिरकोनी रमेश जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में गांजे की बिक्री का मामला मेरे भी संज्ञान में आया है। इस मामले में मैं उच्च अधिकारियों से बातकर गांजा तस्करों के विरु द्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करूंगा।
No comments