रेडक्रास का एक ही उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना:राज्यपाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डीएम मनीष वर्मा को किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, लखनऊ द्वारा रेडक्रास भवन, कैसरबाग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस में उत्कृष्ट कार्य करने पर अध्यक्ष रेडक्रॉस/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज के द्वारा लिखी गई पुस्तक को जिलाधिकारी व रेडक्रॉस के सचिव डॉ. मनोज वत्स के द्वारा राज्यपाल को सप्रेम भेंट किया गया। राज्यपाल ने सम्बोधित करते हुए सभी को रेडक्रास दिवस और मातृ दिवस पर बधाई दी और कहा कि रेडक्रास का एक ही मकसद है-पीडि़त मानवता की सेवा करना और दूसरों को इसके लिये प्रोत्साहित करना। समाज में निर्माण, प्रगति और सफाई कार्यों में लगे मजदूरों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने पर विशेष जोर दिया। कोरोना काल में विशेष सेवाएं देने वाले कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सम्मानित करने की चर्चा करते हुए कहा कि वास्तव में मानव कल्याण ही सबसे बड़ी सेवा है और जरूरतमंदों सहायता के लिए हम सभी को सोचना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता कम होने पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को इसके लिये अभी बहुत मेहनत करनी है। इस कार्य में सरकार के साथ ही स्वैच्छिक संगठनों सहित सभी भागीदारों को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। प्रदेश को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में तथा कोरोना काल में पीडि़तों को सोसाइटी द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उनसे समाज के सभी वर्गों, विशेषकर निर्धन और असहाय लोगों का विशेष ध्यान रखने की अपेक्षा की। रेडक्रॉस को आगामी 21 जून को योग दिवस पर ग्राम स्तर तक जन समुदाय को जोड़ने के लिए कहा। समारोह में उत्तर प्रदेश रेडक्रॉस अवार्ड से 41 महानुभावों को उनके विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सोसाइटी द्वारा आयोजित कराई गई विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया, सभी ने बधाई देते हुए कहा कि जनपद के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है। रेडक्रास भवन, कैसरबाग में डॉ. संदीप पाण्डेय, डॉ. अन्जू सिंह, डॉ. अर्चना शुक्ला एवं कलेक्ट्रेट में अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ शिव मोहन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ विजय प्रताप सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजीव श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments