प्रीकाशनरी डोज लगवाने की मिली अनुमति | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। 18 से 60 वर्ष तक की उम्र के लोगो को प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्रों पर डोज लगाने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में सीएचसी मुफ्तीगंज के अधीक्षक डॉ श्रवण कुमार यादव ने बताया कि 18 से 60 वर्ष की उम्र के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी डोज लगवाए 9 माह बीत चुका है वे आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज पर लगवा सकते है। सभी को यह जान लेना जरूरी है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को यह प्रिकाशनरी डोज सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त लगाई जा रही है। साथ ही 12 से 14 वर्ष एवं 14 से 18 वर्ष तथा 18 से अधिक उम्र के लोग जिन्हें अभी तक पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यथा शीघ्र पहुंचकर वैक्सीनेशन करा लेने को कहा है ताकि भविष्य में सम्भावित कोविड के खतरे से सुरक्षा मिल सके।
No comments