आवास के नाम पर रिश्वत लेने का एडीओ पंचायत पर आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़ित का दावा, पैसा लेते समय का वीडियो है उसके पास
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात एडीओ पंचायत हौसिला सिंह के खिलाफ अभी एक वायरल वीडियो का स्पष्टीकरण भी नहीं दे पाये थे कि दूसरी मुश्किल उनके सामने आकर खड़ी हो गई। शनिवार को पिलकिछा गांव निवासी एक ब्यक्ति ने उनके खिलाफ बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि एडीओ पंचायत द्वारा पीएम आवास दिलाने के नाम पर उससे दस हजार रु पये लिए गये है। बावजूद इसके उसे आवास भी नहीं दिया गया। पीडि़त का दावा है कि पैसा देते समय का वीडियो भी उसके पास सुरक्षित रखा हुआ है। जिसे जांच के दौरान दिखाएगा। गांव निवासी सत्यप्रकाश तिवारी का आरोप है कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है। उसने महीनो पूर्व प्रधानमन्त्री आवास हेतु बीडीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि जांच के लिए उसके घर गये एडीओ पंचायत ने आवास आनलाइन करने के नाम पर उससे दस हजार रु पये की मांग की। कहा कि यदि पैसे नहीं दिए तो लिस्ट से नाम हटा दिया जायेगा। पीडि़त का आरोप है कि वह दस हजार रु पये एडीओ पंचायत को दे दिया। चोरी छिपे पैसा देते समय का बीडीओ भी बना लिया। आरोप है कि उसे कई माह से बहाने बनाकर टरकाया जा रहा है। उधर एडीओ पंचायत ने सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार बताया। बीडीओ वीरभानु सिंह ने बताया कि दिए गये प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपो की जांच करायी जायेगी। जांच के बाद दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की संस्तुति की जायेगी।
No comments