लेखपाल से लेन देन का ऑडियो वायरल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। कस्बा लेखपाल राकेश यादव पर चक मार्ग की पैमाइश व अवैध कब्जे को हटाने के एवज में बीस हजार रुपये लेने का आरोप नगर के पुरानी बाजार निवासी शकील अहमद काश्तकार ने लगाया है। काश्तकार ने लेखपाल से रिश्वत वापसी के बातचीत का ऑडियो इंटरनेट से वायरल कर दिया। वहीं ऑडियो में लेखपाल काश्तकार से बैठकर मामला निपटाने की बात कहते नजर आए। पीडि़त ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से इस बात की शिकायत की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया हमारे संज्ञान में मामला नहीं है जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments