सड़क दुर्घटना में युवक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। जौनपुर रोड स्थित नजीराबाद समीप रविवार की देर रात हुए सडक दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राम किशोर (35) पुत्र राम प्रसाद रविवार की देर रात खेतासराय अपने रिश्तेदारी से घर आ रहे थे जैसे ही नजीराबाद गांव समीप पहुचे सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments