पेड़ पर फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से एक अधेड़ को फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बेलवां गांव निवासी बिहारी लाल कन्नौजिया 50 वर्ष रविवार की रात घर से खाना खाकर बाज़ार की तरफ घूमने जाने की बात कह कर निकले। रात 12 बजे तक जब अधेड़ घर नहीं आये तो पत्नी मंजू देवी काफी चिंतित होकर आसपास के लोगों को पति के नहीं आने की बात बताई। पड़ोसियों ने अधेड़ की काफी रात तक खोजबीन किया लेकिन रात को वह नहीं मिले। थककर पड़ोसी और परिजन घर आ गए। सोमवार की सुबह गांव वाले मॉर्निंग वॉक पर निकले थे कि बिहारी लाल कन्नौजिया के घर से 500 मीटर दूर चंद्रदेव यादव के आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से अधेड़ का शव लोगों ने झूलते हुए देखा। शव के करीब गए तो उनकी पहचान बिहारी लाल कन्नौजिया के रूप में कर सूचना परिजनों को दिया। सूचना पर मृतक की पत्नी मंजू देवी और दो पुत्र आनंद, प्रवीण, पुत्री सिंपी घटनास्थल पर पहुंच कर दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक फांसी पर कैसे लटका यह रहस्य बना हुआ है। घटना के कारणों का न तो परिजन कुछ बता पा रहे हैं न हीं उनकी पत्नी मंजू देवी बता पाने की स्थिति में है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मृतक की फांसी लगाने से मौत हो गई है। जांच कराकर घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।
No comments