सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने गुरूवार को सीएचसी मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया। जिसमे सभी कर्मचारी मौजूद मिले। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ श्रवण कुमार यादव को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी मरीज की दवा बाहर से न लिखी जाए। शासन के मंशानुरूप कार्य होना आवश्यक है । उन्होंने लैब जांच भी देखा और साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की बात बताई। मैडम ने कहा कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति समय से हो यदि किसी किस्म की लापरवाही पाई गई तो इसके लिए अस्पताल के डॉक्टर जबाबदार होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मरीजो की देख भाल ठीक एवं सुचारू रूप से होनी चाहिए। बाहर की दवा बिल्कुल न लिखी जाए। इस बाबत शासन का कड़ा रु ख है जिसका आप लोग पालन शत प्रतिशत करना शुरू करें।
No comments