ग्राम पंचायतो में टेंडर के नाम पर चल रहा खेल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अखबार की जगह व्यक्ति विशेष के खाते में हो रहा भुगतान
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायतो के टेंडर के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर खेल खेला जा रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान मिलकर मनमानी तरीके से टेंडर का भुगतान कर रहे है। यहां तक कि टेंडर का भुगतान अखबार के नाम न करके व्यक्ति विशेष के नाम से उसके निजी खाते में भुगतान कर जमकर कमीशनखोरी की जा रही है। टेंडर प्रकाशित करने में एक और बड़ा खेल खेला जा रहा है, जिन अखबारों में टेंडर प्रकाशित कराया जा रहा है। उस अखबार के बिल का बिना डीएबीपी रेट प्रमाणित कराए मनमानी तरीके से भुगतान हो रहा है। मामले की शिकायत बीडीओ सहित एडीओ पंचायत से लिखित रूप में की गयी है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत अधिकारी मनमानी तरीके से भुगतान कर रहे है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 95 ग्राम पंचायत में 40 ग्राम पंचायत का टेंडर राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित हुआ। बाकी 55 ग्राम पंचायत का टेंडर ऐसे अखबारो में दिया गया जिसकी प्रति मोबाइल के अलावा बाजारो में कहीं दिखाई नहीं देती। ऐसा ही एक अखबार टेंडर में सबसे आगे निकल गया। उसमें सभी 95 ग्राम पंचायत का टेंडर बिना किसी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के आरओ के छाप दिया गया। यही नहीं सरकारी कोष से उसका भुगतान भी सम्बंधित अखबार के नाम न करने व्यक्ति के नाम से कर दिया गया है। जबकि नियम यह है कि कोई भी भुगतान सम्बंधित फर्म के खाते में किया जाय लेकिन खुटहन ब्लॉक में मनमानी तरीके से नियम कानून ताक पर रखकर भुगतान किया जा रहा है। इसकी अगर जांच करायी जाय तो अधिकांश ग्राम पंचायतों में टेंडर के नाम पर लाखों का घोटाला उजागर होगा। इस संबंध में एडीओ पंचायत हौसिला सिंह ने बताया कि एक साथ मात्र एक वित्तीय वर्ष का भुगतान राष्ट्रीय अखबार के खाते में किया जा सकता है। इसकी जांच कराई जाएगी। फर्जी भुगतान पाये जाने पर जिम्मेदारो से वसूली करायी जायेगी।
No comments