पहली बार जौनपुर में पधारे रामायण के 'राम' | #NayaSaberaNetwork
- अचानक टीवी के 'भगवान' को देखकर पैर छूने लगे लोग
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाकर दुनिया भर में मशहूर हुए अरुण गोविल सोमवार को एक शादी समारोह में जौनपुर पहुंचे। पहली बार शीराज-ए-हिन्द की धरती पर पधारे अरुण गोविल को जौनपुर को जानने में उत्सुकतता दिखी। उन्होंने यहां की प्रसिद्ध इमरती का स्वाद चखा और उसकी लजीज स्वादिष्ट की तारीफ की। नगर के एक होटल में चल रहे वैवाहिक समारोह में श्री गोविल को अचानक देख लोगों की आस्था उमड़ पड़ी। शुरू से ही भगवान राम की छवि में उन्हें देखने वाले लोग उनके पैरों को छूने लगे हालांकि इस सुप्रसिद्ध कलाकार के लिए यह कोई नई बात नहीं थी, शायद इसी वजह से वह किसी सार्वजनिक समारोहों में जाने से कतराते हैं। उन्हें देखने के बाद हर कोई श्रद्धा के साथ उनके चरण स्पर्श करना चाहता है।
बताते चलें कि नगर के एक होटल में एक प्रमुख व्यवसायी के भतीजी की शादी थी। इसी कार्यक्रम में वह शामिल होने आए थे। उनसे मिलकर अभीभूत हुए नौजवान छात्र संगठन के अध्यक्ष शिवम सिंह ने नया सबेरा डॉट कॉम को बताया कि जब उनके चाचा ने बताया कि अरुण जी आने वाले थे तब उनको इस बात तनिक भी अंदाजा नहीं था कि कौन अरुण जी, जब वह सामने आए तो वह भी खुद उनके सामने शीश नवाने से नहीं रोक पाए। भगवान श्री राम का किरदार निभाकर वह पूरी दुनिया में अपनी कलाकारी का एक अलग छाप छोड़ चुके है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि वह राम के किरदार में लोगों के जेहन में अमर हो चुके है। हम जब भी भगवान श्री राम की बात करते हैं तो उनका चेहरा हमारा दिमाग में फौरन आ जाता है। शिवम ने बताया कि जब वह कार्यक्रम में आए तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि वह जौनपुर में आए हैं। उन्हें देखकर सब उनके पैर छूने लगे। थोड़ी ही देर में वह परेशान हो गए और उन्हें होटल के कमरे में शिफ्ट करना पड़ा क्योंकि वह अपने संबंधों के चलते बिना किसी विशेष सुरक्षा के यहां पधारे थे।
आगे शिवम बताते हैं कि परिवार के लोगों के साथ मिलकर उन्होंने सुप्रसिद्ध कलाकार को भोजन आदि कराया। तत्पश्चात वह गंतव्य को रवाना हो गया। उन्होंने शिवम से ही जौनपुर के बारे में कई विषयों पर चर्चा की। साथ ही कहा कि लॉकडाउन में युवाओं को भी रामायण देखने के बाद कई गूढ़ विषयों की जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि भगवान राम को आदर्श मानकर चलने से हम सही रास्ते पर चलेंगे और हम अपने परिवार से अगर प्रेम करेंगे तो दुनिया में सबसे खुशनसीब इंसान होंगे। गौरतलब हो कि वह इसके पूर्व वाराणसी में काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीलेखा भी थीं।
No comments