चोरी की बाईक, तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोटिरया पुल के पास चोरी की बाइक व अवैध असलहा के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। ऑपरेशन पाताल के तहत पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाई जाए अभियान के क्रम में सरायख्वाजा पुलिस को सफलता मिली। मुखिबर की सूचना पर यह पता चला कि चोरी की बाइक के साथ एक युवक किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जिस पर पुलिस ने पोटिरया पुल के पास घेराबंदी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया है। जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। पूछताछ में युवक अपना नाम डाल्हनपुर गांव के निवासी साहबलाल गौतम का पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया। पुलिस ने उसके पास से एक 303 बोर का तमंचा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपो को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार या कई घटनाओं में लिप्त रहा है।
No comments