आधा दर्जन तालाबों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया अतिक्रमण मुक्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई से भू-माफियाओं में मचा हड़कंप
जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा तालाबों व अन्य सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। जहां सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर गांव में तालाब पर किये गये अतिक्रमण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। प्रशासन द्वारा एक के बाद एक की जा रही कार्रवाई से अवैध कब्जे धारकों व भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब हो कि प्रदेश में योगी 2 सरकार बनने के बाद बुलडोजर की रफ्तार और तेज हो गई है। नगर से लेकर गांव तक प्रशासन पूरी तरह से तालाबों व अन्य सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वचन बद्ध दिखाई दे रहा है। केवल इसी महीने में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर ताबड़ तोड़ कार्रवाई करके प्रशासन ने तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया है। इसी क्रम में बुधवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में वर्षों से तालाब की भूमि पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और आधा दर्जन से अधिक तालाबों की लगभग 530 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पूरे रक्बेब को सौंदरीकरण के लिए दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा ताबड़ातोड़ की जा रही कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हलांकि जनपद में अभी सैकड़ों ऐसी जमीने हैं जो अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है लेकिन प्रशासन की निगाह अभी तक वहां नहीं पहंुची है।
No comments