अपहरण के हाई प्रोफाइल ड्रामे का हुआ अंत,आरोपी हिरासत में | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रंजिश में अपहरण कर रुपये छीनने का लगा आरोप निकला फर्जी
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनियारेपुर निवासी गौरव पांडेय पुत्र सुरेंद्र पांडेय ने सोमवार रात सैदपुर थाने में पहुंच कर अपहरण कर पचास हजार नकदी छीन लेने का आरोप लगा कर पुलिस महकमे में खलबली मचा दिया था। मामले की स्थानीय व सैदपुर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला। पुलिस ने आरोप लगाने वाले युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताते हैं कि गौरव पांडेय ने सैदपुर पुलिस को बताया कि चंदवक बाजार स्थित डॉ.के.एन. पांडेय वाली गली में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। वहां से लेकर गाजीपुर की तरफ आए और औडि़हार के पास मेरे पास से पचास हजार रु पये छीन लिए। वहीं पर मौका मिला दरवाजा खुला था और मैं कूद कर अपनी जान बचा कर भाग निकला। सैदपुर पुलिस ने घटना की सूचना जब चंदवक पुलिस को दी तो थानाध्यक्ष रमेश कुमार तुरंत हरकत में आ गए। अपने हमराहियों संग सैदपुर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। वहां पर भुक्तभोगी गौरव पांडेय ने बताया कि मैं एक व्यक्ति को पहचान गया वह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि हटवा गांव निवासी कृष्णकुमार पांडेय था। वह मेरे पड़ोसी शशांक दुबे पुत्र स्व. ह्मदयनारायण दुबे का रिश्तेदार है। थानाध्यक्ष उसको साथ लेकर हटवा गांव में दबिश देकर कृष्णकुमार पांडेय को उठा लिया। दोनों को लेकर मनियारेपुर पहुंचे तो शशांक दुबे नहीं मिला वह वाराणसी गया था। उसकी पत्नी ने अपने मोबाइल से शशांक दुबे से पुलिस की बात कराई। पुलिस ने उसे थाने पहंुचने को कहा। शशांक पहुंचा तो पुलिस ने आमने सामने बैठा कर जांच पड़ताल शुरू की तो मामला फर्जी निकला। अपहरण व लूट की कहानी पुरानी रंजिश के कारण फंसाने के लिए बनाई गई थी। शशांक दुबे ने तहरीर देकर थानाध्यक्ष को बताया कि फर्जी कूटरचित कहानी बनाकर अपहरण कर पचास हजार छिनने का आरोप लगाने से मुझे मानसिक पीड़ा पहुंची है और मेरे मान सम्मान को धक्का लगा है। इसमें फर्जी ड्रामा करने वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
No comments