प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के छात्रों ने नहीं दी परीक्षा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विद्यार्थियों ने अभिनव सेवा संस्थान पर किया हंगामा
मुफ्तीगंज,जौनपुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोविट फ्रन्टलाइन वर्कस सेम्पल कलेक्सन सपोर्ट के तहत छात्रांे को अभिनव सेवा संस्थान पर ट्रेनिंग करवाया गया। ट्रेनिंग के दौरान यह बताया गया कि 125 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से महीने के अंत में छात्रो के खाते में डाल दिया जायेगा लेकिन तीन महीने की ट्रेनिंग पूर्ण हुई। छात्र छात्राओ के खाते में कोई पैसा नहीं आया 10 मई को वायबा होना था तो वायबा का डेट 15 मई रखा गया था छात्र छात्राओ ने अभिनव सेवा संस्थान पर आकर वायबा का बहिष्कार किया और नारा दिया कि जब तक पैसा नहीं आयेगा तब तक परीक्षा नहीं देगे जिससे यह देख कर केन्द्र संचालित करने वाले का हाथ पांव फूलने लगा। छात्र छात्राओ ने मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। जब राष्ट्रीय सहारा की टीम ने अभिनव सेवा संस्थान के केन्द्र संचालक डॉ ए के त्रिपाठी से बात की तो उन्होने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान 125 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से महीने के अंत में इनके खाते में आना था तकनिकी खराबी के कारण पैसा नहीं आ पाया जो जल्द ही आ जायेगा। तब इसपर छात्र छात्राओ ने मांग किया है कि जब हम लोगो के खाते मे पैसा आ जायेगा तब हम लोग वायबा देगे।
No comments