पंच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स निपुण जांच शिविर का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय मडि़याहूँ पीजी कालेज में 25 मई से चल रहे पंच दिवसीय शिविर के चौथे दिन रोवर्स /रेंजर्स ने नगर पंचायत में यातायात नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट लगाने के महत्व को प्रदर्शित किया कि हेलमेट लगाने से कैसे प्रतिदिन सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से लाखों लोगो को बचाया जा सकता है। समापन के अवसर पर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यायुक्त स्काउट/गाइड डॉ रणजीत सिंह ,डीओसी राकेश मिश्र, डीटीसी गाईड आफसा तरंनुम ने रोवर्स /रेंजर्स द्वारा निर्मित टेंट एवं पूल का निरीक्षण किया। तदनंतर रेंजर्स द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुजीत पटेल ने अंग वस्त्र द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्यायुक्त ने सभी शिविरार्थियों को स्काउटिंग के महत्त्व को बतलाते हुए परोपकार ,राष्ट्रसेवा ,तथा समाज में व्याप्त जाति पाति एवं धार्मिक आडम्बरों तथा कुरीतियों को दूर करने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद सभी शिविरार्थियों को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एस के पाठक ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम केअंत मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संयोजक डॉ सुजीत कुमार पटेल ने सभी शिविरार्थियों को स्काउटिंग के नियमों सिद्धांतों व उद्देश्य को अपने दैनिक जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डीओसी राकेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विवेक सिंह, डॉ विवेक प्रजापति, डॉ योगेश कुमार साहू, डॉ दया सिन्धु प्रशिक्षक मनोज वि·ाकर्मा, निसार अहमद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments