ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिहार गांव के पास जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर चलती ऑटो रिक्शा से एक अर्धविक्षिप्त युवक कूद गया और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक चालक फिलहाल मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया रामघाट निवासी राजकुमार 32 पुत्र लोरिक चौहान जो कि कुछ दिनों से अर्ध विक्षिप्त था। उसकी माता दुर्गावती और पत्नी संजू उसे झाड़फूंक कराने के लिए गौराबादशाहपुर लेकर आ रही थी। महिलाओं के अनुसार बिथार गांव के पास उक्त युवक अचानक चलती ऑटो रिक्शा से कूद गया, पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
No comments