घर से थोड़ी दूर पर मिला दलित युवक का शव, हत्या की आशंका | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक किया सड़क जाम
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुरखुर्द गांव (मुबारकपुर बाजार) में एक दलित युवक का शव घर से थोड़ी ही दूर पर एक दुकान की सीढि़यों पर मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वह रविवार की रात से ही गायब था। घटना की जानकारी जंगल मे आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बंधवा भटहर सड़क पर बैठ सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहंुची डायल 112 एव थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहंुच गए। शव को कब्जे में लेना चाहा तो लोग उग्र हो उठे। पुलिस ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। काफी जद्दोजहद के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। क्षेत्र के रामपुरखुर्द गांव निवासी 28 वर्षीय जीतलाल गौतम पुत्र लालजी गौतम का शव घर से थोड़ी ही दूर पर सोमवार की सुबह चांदनी डिजिटल विडियो ग्राफी की दुकान की सीढि़आंे पर मिला। मृतक की भांजी गुंजा ने बताया की रात मे साढ़े आठ बजे दो बाइक सवार जीतलाल को बैठाकर ले गये थे किन्तु देर शाम तक घर नही लौटने पर उसे काफी ढूंढा गया किन्तु वह नहीं मिला। रात मे ही उसका मोबाइल बंद आ रहा था। स्वजनों व उपस्थित लोगो द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो लोग भड़क गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह पहंुचे और आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कहा। लेकिन ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर शव उठाने से रोक दिया। जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाया गया। पुलिस बल प्रयोग करना चाहा लेकिन ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश के सामने पुलिस लाचार नजर आई। स्वजनों व भीड़ को समझाने बुझाने में अधिकारी जुट गये। मृतक के सिर के नीचे दाहिनी तरफ गले व सीने मे चोट का निशान मिला है। जिससे हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। इस सम्बंध में मीरगंज पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मामला चाहे जो भी हो किन्तु लोगों का कहना हैं कि आखिर युवक की हत्या क्यांे की गई तो वहीं क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। रंजिश व आशनाई के सम्बंध की भी चर्चा लोगों द्वारा दबी जुबान से की जा रही थी।
मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मीरगंज,जौनपुर। मृतक की माता फूला देवी क ी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। स्वजनो ने क्षेत्राधिकारी मछलीशहर को मांग पत्र भी सौपा है जिसमंे सरकारी योजनाओं का लाभ मृतक परिवार को दिया जाय। साथ ही आर्थिक मदद किया जाय तथा आरोपीयों को जल्द गिरप्तार किया जाय आदि शामिल है। सीओ मछलीशहर अतर सिंह के समझाने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता दो घंटे बाद करीब पौने दस बजे जाम समाप्त किया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
No comments