तहसील व कोतवाली का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुकदमों के निस्तारण की धीमी गति पर जताई नाराज़्ागी
कम वसूली करने वाले अमीनों का वेतन रोकने व कार्रवाई का दिया निर्देश
मछलीशहर,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय तहसील व कोतवाली का गुरु वार को निरीक्षण किया। न्यायालय में आ रही बदबू व मुकदमों के निस्तारण की धीमी गति पर नाराजगी जताई और अधिवक्ताओं के हड़ताल के बाद भी वादों के निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं कम वसूली करने वाले अमीनों का वेतन रोकने व उनके विरु द्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी एक बजे तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे। सर्व प्रथम उपजिलाधिकारी न्यायालय में पांच साल से लम्बित फाइलों का निरीक्षण किया। पुरानी पत्रावलियों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। एसडीएम ने अधिवक्ताओं के सहयोग न करने और आये दिन हड़ताल की बात कही तो जिलाधिकारी ने सभी न्यायालयों में प्रति दिन तारीख देकर लिखित बहस लेकर आदेश का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम कोर्ट में आ रही कूड़े की बदबू पर नाराजगी जताई। इसके बाद राजस्व अभिलेखागार में पहुंचे तो बड़े बकायेदारों की व स्टाम्प,विद्दुत व अन्य मदों के बकाया वसूली की जानकारी लिये। कम वसूली करने वाले अमीनों का वेतन रोकने व विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया। दाखिला बैठक में एसडीएम को भी तहसीलदार के साथ बैठक कर समीक्षा करने का आदेश दिया। जन सूचना रजिस्टर में 119 सूचनायें पेडिंग होने पर नाराजगी जताई। एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगा। इसके बाद तहसीलदार कोर्ट में पहुंचे तो 20 वर्ष पुरानी नामान्तरण की पेडिंग पत्रावली देख नाराजगी जताई। कहा कि 35 दिन में आपत्ति न आने पर तत्काल नामान्तरण कर दिया जाय। एक पन्ने की आपत्ति बिना वाजिब कारण के न स्वीकार की जाय। इसके बाद खतौनी रूम का निरिक्षण कर रेट बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया और अभिलेखों के रख रखाव का निरिक्षण किया। संपूर्ण समाधान दिवस,गार्ड फाइल,रिकार्ड रूम,बस्ता सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने तहसील में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी निर्देश दिया। निरिक्षण के दौरान अधिवक्ताओं व फरियादियों की भी समस्या सुनकर निस्तारण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह, तहसीलदार सुदशर््ान राम, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय आदि उपस्थित थे। तहसील निरिक्षण के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने थाने पर अभिलेखों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने थाने पर ग्राम प्रहरियों को कार्य के प्रति जागरूक किया । उन्होने कहा कि आप लोग गांव में सजग रहें। यदि कोई घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल थाने पर दें। इस दौरान उन्होने ग्राम प्रहरियों को डायरी व पेन दे कर सम्मानित किया। थाने के अभिलेखो की जांच से संतुष्ट रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां सब ठीक है। सात मामले पेंडिंग हैं। जिसे जांच कर निपटाने को कहा गया है। इस अवसर पर कोतवाल अवनीश राय सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।
No comments