नगरसेविका वीणा भोईर के प्रयासों से संघवी नगर रोड पर आई रोशनी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। कार्य सम्राट नगरसेविका वीणा भोईर के प्रयासों से मीरा रोड के संघवीनगर रोड पर स्ट्रीट लाइट पोल लगाया गया।कई महीनों के प्रयास के बाद मंगलवार को यह काम पूरा किया गया। इस सड़क पर अंधेरा होने और अराजक तत्वों के ज़माव के कारण स्थानीय नागरिकों को बहुत परेशानी होती थी जिसकी लिखित शिकायत शैलेन्द्र तिवारी, शैलेश पटेल, अलका, भरत भाई,हितेंद्र पटेल जॉर्ज सहित सभी रहिवासियो ने स्थानीय नगरसेविका से की गयी थी. नगरसेविका ने इस काम को प्रमुखता देते हुए मिरा -भायंदर महानगरपालिका की मदद से यह कार्यक्रम पूरा किया। नगरसेविका ने जानकारी देते हुए बताया कि संघवी नगर -साईं सृष्टि अपार्टमेंट के बीच इलेक्ट्रिकल पोल न होने के कारण स्थानीय नागरिकों को रात में आने जाने में परेशानी होती थी।
No comments