कैंसर से एक और युवक की गई जान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। दौलतपुर तरवां गांव में गुरुवार को कैंसर रोग से पीडि़त चल रहे युवक की मौत से परिवार का चिराग बुझ गया। स्वजनो के करु ण क्रंदन से पूरे गाँव में शोक की लहर छा गयी। शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। गाँव निवासी राजेश दूबे का एक मात्र 22 वर्षीय पुत्र नीलू दूबे वर्षो से ब्लड कैंसर की जद में आ गया था। स्वजन उसका उपचार मुंबई में करा रहे थे। इलाज में लाखों रूपये खर्च हो जाने के बाद भी राहत नहीं मिली। पखवाड़ा पूर्व चिकित्सको की सलाह पर उसे घर लाया गया। जहाँ वह गुरूवार को जिंदगी की जंग हार गया। मृतक की माता हेमा देवी जवान हो चुके पुत्र के गम में रोते रोते बेहोश हो जा रही है। छोटी बहन नीति शव से लिपट कर बिलखती रही।
No comments