सड़क हादसे में सात छात्रों सहित चालक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराते हुए खाई में पलटी
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अक्खनसराय गाँव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक से पास लेने के दौरान अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए खाई में पलट गई। जिसमें सवार चालक समेत आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया गया। अम्बेडकर नगर जनपद के महामाया राजकीय मेडिकल कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र निशांत (25) पुत्र संतराम निवासी रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर, अमन प्रभा (24) पुत्री सुंदरलाल सिद्धार्थनगर खीरी, एकता (22) पुत्री घनश्याम ओम नगर सुल्तानपुर, हिमांशु (21) पुत्र महेंद्र कुमार वास्तेपुर जनपद रायबरेली विकास (24) पुत्र गणपति आशिया कला सुल्तानपुर, कृति प्रताप बौद्ध (25) पुत्र रूपनारायण निवासी हसनपुर सुल्तानपुर, विमलेश कुमार (22) पुत्र राम नयन निवासी तारा कला मालीपुर अंबेडकर नगर, अपने सहपाठी राजदीप के वैवाहिक समारोह में शामिल होने के भदोही गए थे। मंगलवार की सुबह सभी मेडिकल कालेज लौट रहे थे। अखन सराय के पास कार का चालक आलेश श्रीवास्तव (25) पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी लालापुर अंबेडकरनगर ट्रक से पास लेने के दौरान संतुलन खो दिया। जिससे कार सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए खाई में पलट गई। घटना में चालक समेत सभी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
No comments