नमाज़ के बाद मौलाना सफदर हुसैन ने अमन सलामती की कराई दुआ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जि़ले में ईद-उल-फित्र यानी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, ईद के मौके पर मंगलवार को जिले में लोगों ने नमाज पढ़कर खुदा से शांति और खुशहाली की दुआएं की। हुसैनिया इमामबाड़ा नकी फाटक में धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने ईद की नमाज़ अदा कराई। मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि ईद के इस खास दिन घरों में शीर-खूरमा बनाया जाता है। लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं, इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं और मीठे पकवान सेवर्इंया खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं। ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। मौलाना ने नमाज़ के बाद मुल्क में अमन सलामती के लिए विशेष दुआ कराई। इस मौके पर शिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन नसीम, नजमुल हसन नजमी, जौहर हैदर, शाहिद ज़ैदी, समर आफ़ताब, सैयद मोहम्मद मुस्तफ़ा, गुड्डू आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments