सपा प्रदेश सचिव के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पत्रकार अरविंद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। पत्रकार कॉमरेड अरविंद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को अंबेडकर तिराहा स्थित सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक रंजन राष्ट्रीय ने पत्रकार कॉमरेड के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को अंबेडकर तिराहा पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए विवेक रंजन ने कहा कि पत्रकार कॉमरेड अरविंद शुक्ला एक जुझारू संघर्षशील पत्रकार के साथ-साथ एक गहरे मार्क्सवादी चिंतक थे। समाज के उपेक्षित एवं वंचित तथा सर्वहारा मजदूर एवं किसानों के सर्वमान्य पत्रकार थे। आज जरूरत है उनके बताए हुए रास्ते पर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की। समाज के शोषित व पिछड़े वर्गो को साथ लेकर चलने में उनकी अहम भूमिका रही। वे गरीब व असहायों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते थे। दूसरे दलों के लोग भी उनका सम्मान करते थे। समाज में उत्पन्न कुरीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करते हुए नजर आए। सभी को साथ लेकर चलने की उनमें अदभुत क्षमता थी। डॉक्टर बृजेश कुमार यदुवंशी ने कहा पत्रकार कॉमरेड अरविंद शुक्ला खबरों से कभी समझौता न करने वाले सामाजिक सरोकार को लेकर सदैव संघर्षरत रहे। कॉमरेड अरविंद शुक्ला सदैव सबके जेहन में बने रहेंगे।
No comments