हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ देवेंद्र फडणवीस ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह तथा पिंडरा के बीजेपी विधायक डॉ अवधेश सिंह के साथ वाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद, श्री फडणवीस की प्रबल इच्छा थी कि वह भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें। आज कृपाशंकर सिंह की सानिध्यता में उन्होंने अपनी इच्छा पूरी की। भगवान विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की परम कृपा से देश खुशहाली, अमन शांति और प्रगति की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
No comments