सड़क दुर्घटना में अधेड़ घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित पटखौली पूरेआजम तिराहे पर रविवार की शाम बाइक व टेम्पो की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र आलमपुर गांव निवासी कन्हैया चौहान (50) पुत्र विजय शंकर चौहान अपने बाइक से कौडिया बाजार की तरफ से आ रहे थे जैसे ही पूरेआजम पटखौली तिराहे समीप पहंुचे सामने से आ रही तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments