बुझ गया घर का चिराग,परिवार में पसरा मातम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बुधवार की दोपहर वाराणसी में इलाज के दौरान 10 वर्षीय छात्र का निधन हो गया। गौरतलब हो कि गौरव पुत्र प्रेमचंद उम्र 10 वर्ष मंगलवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में छुट्टी के बाद अपने घर साइकिल से लौट रहा था तभी डेडूवाना मोड़ के समीप सरकी से केराकत की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिय था। अज्ञात वाहन के धक्के से छात्र साइकिल समेत सड़क के बगल खाई में जा गिरा। जिसे आनन फानन में सामुदायिक केंद्र केराकत लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां हालत में सुधार न होता देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार को छात्र का निधन हो गया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। बता दे कि गौरव चार भाईयो में सबसे बड़ा था। परिजनों ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।
No comments