पीएम किसान सम्मान निधि के अपात्र किसानों से हो रही धन वापसी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पैसा वापस न करने पर मुकदमा दर्ज कर ब्याज के साथ होगी वसूली
सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में सरकारी मुलाजिमों के साथ अपात्र किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा जो लिए है जिसमें कई इनकम टैक्स पेयी, पेंशन धारक कई कृषक भूमिहीन है जो इस योजना का लाभ लिए है। ऐसे किसानो को चिन्हित कर सरकार द्वारा प्राप्त किए गए धन राशि की वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है । कृषि अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि सुजानगंज ब्लॉक में अपात्र 410 किसानों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें लगभग 42 अपात्र टेक्स पेयी किसानों ने धन वापसी किया है। धनवापसी कार्यक्रम में तहसील प्रशासन के साथ कृषि अधिकारी लगे हुए हैं। जो भी अपात्र कृषक इस योजना का लाभ ले रहे हैं वे स्वत: भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 40279688 625, शाखा का नाम नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ को लिये गये धन को जमा कर रसीद कृषि विभाग में जमा कराएं। अन्यथा की स्थिति में अपात्र किसान पकड़े जाने पर विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज करवा कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद 10‡ ब्याज के साथ धन की वापसी करवाई जाएगी।
No comments