रैली निकाल सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा डिहवा के बच्चों ने बुधवार को रैली निकाल कर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। शिक्षको ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का खुद पालन करते हुए परिजनों को भी करने के लिये प्रेरित करें। इस दौरान प्रधानाध्यापिका तसनीम फात्मा, कविता तिवारी, ओमप्रकाश अन्य रहे। धर्मापुर के प्रभारी बीईओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
No comments