मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत, एक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वाहन छोड़कर मौके से फरार हुआ चालक, पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज,जौनपुर। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित भादी चुंगी मोड़ पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार टाटा मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया। जहां तीनो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित भादी चुंगी मोड़ के समीप रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार शंभू नाथ (25) पुत्र राम केदार व उसका पड़ोसी राहुल (20) पुत्र इंद्रजीत निवासी कटार थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ व बाजार की तरफ पैदल जा रहे विकास (19) पुत्र यशवंत निवासी अलाउद्दीनपुर थाना दिदारगंज आजमगढ़ को भी चपेट में ले लिया। जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया जहां तीनो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय शंभूनाथ व राहुल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों मंे कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक शाहगंज बाजार मंे चारपाई बनाने का काम करते थे प्रतिदिन की भांति वह काम करने के बाद बाइक से घर जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे लेते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाई मे जुटी गई है।
No comments