आटो रिक्शा व पिकअप की टक्कर में एक की मौत तीन घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मेले में शामिल होने जा रहे थे लोग
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के भुड़कुड़हा मोड़ के पास गुरुवार को जायरीनों से भरी ऑटो रिक्शा और पिकअप में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चपेट में आए साइकिल सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजन शव को को घर लेकर चले गए। घायलों को पीएचसी सोंधी में उपचार कराया गया। जानकारी के अनुसार एक ऑटो रिक्शा जायरीनों को लेकर गाजीमियां के मेला में खेतासराय आ रहा था। भुड़कुड़हा मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप की ऑटो से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप मौके से फरार हो हो गया। घटना के दौरान साइकिल सवार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी 55 वर्षीय हरिकेश बिंद टक्कर के दौरान चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पीएचसी सोंधी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने हरिकेश को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर पहुंचे मृतक के परिजन शव लेकर घर चले गए। जबकि घायलों में ऑटो सवार 50 वर्षीय प्रभा पत्नी राजेंद्र निवासी गजना सेवर्इंनाला, गौराबादशाहपुर, 45 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र बसावन निवासी देवकलपुर, केराकत, 22 वर्षीय विशाल पुत्र राजेश कुमार देवकलपुर को पीएचसी में उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने इस सम्बंध में बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी लेकिन परिजन शव लेकर लपरी चले गए विधिक कार्यवाही की जा रही रही है।
No comments