ट्रक-कार की टक्कर में कार चालक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज के पास स्थित ब्राम्ह बाबा मोड़ पर एक खड़ी ट्रक में कार चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जमलिया ब्रााह्मण बस्ती निवासी सुगंध चौबे 35 वर्ष शाम 4:30 बजे अपने घर से जौनपुर जा रहा था कि उक्त स्थान पर पहले से ही खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
No comments