वाहनों की टक्कर में एक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। क्षेत्र के रामपुर खुर्द गाँव के पास मंगलवार को बेलेरो व पिकअप मंे टक्कर हो गयी। जिसमे पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बंधवा बाजार - भटहर मार्ग पर मंगलवार शाम 5 बजे बरसठी थाना के कटवार निवासी मोहर्रम अली मछलीशहर की तरफ से पिकअप लेकर मीरगंज की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही रामपुर खुर्द गाँव के समीप पहंुचा था कि सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गयी। जिसमें सवार चालक मोहर्रम समेत अन्य घायल हो गए। सूचना पर मौके पर बंधवा बाजार बुथ से पहंुचे सिपाहियो ने निजी साधन से इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायलों का इलाज किया गया। मौके पर पुलिस ने दोनो वाहन को कब्जे मंे ले लिया है।
No comments