तहसीलदार केराकत ने दिया बेदखली का आदेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। ग्राम उदीयासन उर्फ मुफ्तीगंज में आराजी संख्या 408 के 0 ,36 हेक्टेयर पर राम नरायन पुत्र गनेश निवासी उदीयासन उर्फ मुफ्तीगंज द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है अतिक्रमनी के विरुद्ध तहसीलदार केराकत के न्यायालय से 135 ,00 रु पये क्षतिपूर्ति आरोपित करते हुए बेदखली का आदेश पारित किया गया था जिसके क्रम में आज तहसीलदार केराकत राम सुधार के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
और अतिक्रमनी के विरुद्ध अपना अतिक्रमण हटाने हेतु तीन दिन का समय दिया गया ।तीन दिन के अंदर अतिक्रमण न हटा लेने की दशा में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी । मौके पर हल्का लेखपाल उमेश यादव. रामे·ार यादव मौजूद रहे।
No comments