महिला से चैन छीनकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय बाजार से घर लौट रही महिला से दिनदहाड़े चैन की छिनैती करने वाले दो युवक को पुलिस ने दबोच लिया जबकि दो भागने में कामयाब हो गए। बताते चले कि थाना क्षेत्र के बर्रैया गांव निवासिनी एक महिला दो अन्य महिलाओं के साथ सिंगरामऊ बाजार से खरीदारी करके वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान उक्त युवक महिला के गले से सोने की चैन छींनकर भागने लगे और अचानक हुई इस घटना से हतप्रभ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बचाने की गुहार लगाने लगी। ग्रामीणों ने हो हल्ला सुनकर पुलिस को सूचना देते हुए उनका पीछा किया। उक्त युवक रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक से मोबाइल छीनने लगे। इस दौरान उक्त युवक व बदमाशों से मारपीट होने लगी। वहीं सूचना पाकर फोरलेन हाइवे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस व थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त दोनों को पकड़ कर थाने ले गई तथा फरार हुए अन्य दो लोगों की तलाश में जुट गई। सूचना पाकर मौके पर सीओ बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह ने पकड़े गए बदमाशों से गहन पूछताछ की। इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया की बाजार के कुशहा रोड पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाश चैन छिनैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो को पकड़ लिया है। जबकि बाइक सवार दो अन्य बदमाश भाग निकले हैं, पुलिस टीम उन दोनों बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही वो दोनों भी पकड़े जाएंगे। भुक्तभोगी महिला ने थाने में तहरीर दे दी है।
No comments