अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बने शिक्षक:राजेश कुमार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नवागत खंड शिक्षाधिकारी ने बीआरसी पर किया कार्यभार ग्रहण
बक्शा,जौनपुर। बीआरसी बक्शा पर शुक्रवार की सुबह दस बजे नवागत खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने कार्यों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी बरतें। शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाएं और विद्यालय के बच्चों को अपने बच्चों जैसा सम्मान और शिक्षा दें। कहा कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के साथ कार्रवाई करने से भी उन्हें गुरेज नहीं होगा। बता दें कि इसके पहले ये गाजीपुर जनपद के सैदपुर ब्लॉक में तैनात थे और अपने सख्त रवैये को लेकर चर्चा में भी बने रहते थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देने की बात कही उन्होंने कहा कि कभी कार्य को छोड़ा नहीं जा सकता कार्य करने पर ही कार्य पूरा होता है कार्य छोड़ने पर कार्य और अधिक हो जाता है इसलिए हमारी प्राथमिकता रहेगी ब्लॉक में कि जिस कार्य को जब करना है उसी समय निपटाएं। इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की सहयोग की अपेक्षा में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बक्शा सरोज सिंह ने कहा भी सहयोग अपेक्षित रहेगा। इस मौके पर संयुक्त मंत्री सुनील कुमार प्रजापति, संगठन मंत्री उपेंद्रनाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एआरपी चतुर्भुज यादव, लाल साहब यादव, अनुराग द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments