स्वतंत्रता सेनानी रामदुलार यादव को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कुँवरदा की शान स्वतंत्रता सेनानी, कुँवरदा ग्रामसभा के कई बार ग्राम प्रधान रहे स्व. रामदुलार भुलई यादव का चलते-फिरते 97 वर्ष की आयु में निधन हो चुका है। न्याय प्रिय, सभी के चहेते स्व. यादव के निधन से संपूर्ण क्षेत्रवासियों को गहरा दुख हुआ। उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी पुत्री सावित्री देवी प्रबंधक आर.बी.एम. इण्टर कालेज, लोना पुरवा, गोमती नगर लखनऊ, मल्हनी के विधायक लकी यादव, पूर्व विभाग निरीक्षक बंशीधर यादव, कुँवरदा इण्टर कालेज के प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रामदयाल गंज इण्टर कालेज के प्रबंधक आशुतोष प्रताप सिंह, मीरगंज के ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव, पूर्व प्रधान लालता प्रसाद यादव, डॉ.इंद्रबहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य माताप्रसाद यादव सहित कई चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, अभियंता, ग्राम प्रधान तथा समाजसेवी मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर भी उपस्थित हुए थे।
उनके प्रपौत्र समाजसेवी पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र यादव ने उनके दादाजी के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले सभी सज्जनों के प्रति उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी का आभार माना है। स्वतंत्रता सेनानी श्री यादव की पुत्री सावित्री यादव के आँखों में आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी, कुँवरदा ग्राम सभा के सबसे अधिक समय तक ग्राम प्रधान रहने वाले रामदुलार यादव को याद कर सभी ऐसा महसूस करते हैं कि वे यहीं है हम सभी के बीच क्योंकि उन्होंने सभी के लिए बहुत काम किया है।
No comments