पेट्रोल,डीजल व एलपीजी के दामों में कमी से गाँवों में खुशी की लहर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के पहल से गाँवो की जनता खुश होती नजर आ रही है। पेट्रोल में साढ़े 9 रु पये, डीजल में 7 रु पये और गैस सिलेंडर में 200 रु पये की छूट देकर सरकार ने सबको राहत देकर गरीबो का दिल जीतने में कामयाब रही है । नैपुरा में रहने वाले, शिव शंकर राय, जयेश कुमार, अलीम, राजेन्द्र ,अनिल कुमार ,रवि कुमार , भोला माली ,राकेश माली आदि लोगो ने सरकार के इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा किया है।
बढ़ती महंगाई के इस दौर में केंद्र सरकार ने सबसे बड़ी राहत प्रदान किया है। सरकार के इस कदम से प्रधान मंत्री को सधन्यवाद दिया गया। इस राहत से अब राज्य सरकारों को भी चाहिए कि वैट घटा देवें जिससे लोग अमन चैन की जिंदगी जी सकें। केंद्र सरकार की इस उपलब्धि की चट्टी चौराहों से लेकर पान की दुकानों सड़कों आदि पर हर जगह चर्चा हो रही है।
No comments