डिप्टी सीएम का खौफ सोंधी पीएचसी के चिकित्सकों पर नहीं | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दोपहर तक डॉक्टर के नदारत रहने से मरीज रहते हैं हलाकान
जौनपुर। एक तरफ़ डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक सूबे में चिकित्सकीय व्यस्था पटरी पर लाने के लिए अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर रहे है तो वहीं सोंधी ब्लॉक के पीएचसी के डॉक्टर शासन की मंशा को ठिकाने लगाने से बाज नही आ रहे है। सुबह नौ बजे पर्चा कटाकर करीब दो दर्जन से अधिक मरीज बिना उपचार कराए अस्पताल से वापस लौट गए। दोपहर बाद अन्य सीएचसी के चिकित्सक मरीजों का उपचार किए। चिकित्सकों की इस घोर लापरवाही का मॉनिटिरंग करने वाला कोई नही है। गुरु वार को मीडिया की टीम 1:44 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी का जायजा लिया तो चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। मरीजो की पंजीकरण रजिस्टर में 47 पेशेंट की एंट्री हो चुकी थी। मौके पर कुछ मरीज अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे, जब इसकी जानकारी की गई तो कर्मियों ने बताया कि फार्मासिस्ट केपी यादव और चिकित्साधिकारी डॉ मसूद खान छुट्टी पर है। उसके बाद टीम चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश चंद्रा के कार्यालय की तरफ़ रु ख किया तो वहाँ मेहरावा एडिशनल के चिकित्साधिकारी डॉ विवेकानंद कुशवाहा ओपीडी करते देखे गए। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि हम अपने सेंटर पर ओपीडी के चालीस मरीजों को देखने के बाद यहां आए है। दोपहर के करीब पहुँचे डॉ कुशवाहा 1:47 मिनट तक 17 मरीज को देख चुके थे। चिकित्साधिकारी डॉ रमेश चन्द्रा के अनुपस्थित पर संवाददाता ने कारण जानना चाहा तो कहा कि सीएमओ मैडम ने उन्हें ज़रूरी काम से मुख्यालय बुलाया है। इस वजह से यहाँ ओपीडी कर रहा हूँ। अब सवाल उठ रहा है कि केंद्र तो सुबह आठ बजे ही खुल जाता है, इलाज कराने आए मरीज भगवान रूपी डॉ का घण्टो इंतजार करने के बाद निराश होकर लौटना पड़ता है। मीडिया के कैमरे में दो बजे तक गिनती के मरीज ही बचे थे। महज़ 17 मरीज का ही उपचार हो पाया था। कुछ तो लंबे इंतजार के बाद अपना उपचार कराया बाकी मायूस लौट गए। इस बाबत मीडियाकर्मी ने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को कई बार फोन मिलाया लेकिन उनका फ़ोन नही उठा।
No comments