एसडीएम ने मंदिर पर हो रहे अवैध कब्जे को रोका | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रखवालों ने परिसर को बना रखा था गोदाम, चल रहा था निर्माण
शाहगंज,जौनपुर। नगर के चूड़ी मोहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर पर अवैध कब्जे की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मंदिर के रख वालों से अतिक्रमण और हो रहे निर्माण की जानकारी ली। फिलहाल मौके पर किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिलने पर 24 घंटे के भीतर दस्तावेज दिखाने का निर्देश दिया। उक्त मोहल्ले में बरनवाल समाज की राम जानकी मंदिर काफी पुरानी है। जिसे समाज के एक परिवार को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शनिवार को श्रीराम पुर मोहल्ला निवासी संजय बरनवाल ने समाज के लोगों के साथ पहुंचकर उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मंदिर के रखवालों के द्वारा लोगों को पूजा पाठ करने से रोका जा रहा है। पूरे मंदिर परिसर में गोदाम बना दिया गया है। पिछले हिस्से में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल ओम प्रकाश यादव को मौके पर भेजा। जहां काफी तकरार के बाद मंदिर का द्वार खुला। लेखपाल ने मामले से एसडीएम को अवगत कराया। सायं साढ़े छह बजे पहुंचे उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मौके का निरीक्षण किया। मन्दिर के पिछले हिस्से में पक्का निर्माण देख उसका नक्शा माँगा, परिसर के भीतर रखे सामानों की जानकारी ली। आसपास के लोगों ने मंदिर के बगल तीन मंजिला अर्ध निर्मित निर्माण को भी मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से बनाने की शिकायत की। मामले में एसडीएम ने बताया कि निर्माणकर्ता से मालिकाना और नक्शे के कागजात मांगे गए हैं। न दिखा पाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दशर््ान करने से किसी को रोका जाता है तो वह तत्काल मुझसे शिकायत करे।
No comments