अभियोजन सम्बन्धी कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये जरूरी निर्देश
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। अभियोजन निदेशालय, उप्र में निर्दिष्ट जनपद स्तर गठित स्थाई कमेटी द्वारा आपराधिक मामलों में दोषमुक्त (एक्विटल) हुए वादों की समीक्षा के साथ-साथ दोषसिद्धि (कनिवक्शन) के वादों की भी समीक्षा किये जाने के लिए जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति न्यायालय से जितने वादों में दोषमुक्त हुए है, उनकी समीक्षा जनपदस्तरीय कमेटी के समक्ष रखकर समीक्षा कराये जाने के लिए अनु जाति/अनु जनजाति के शासकीय अधिवक्ता को निर्देशित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस कार्य के लिए महीने में किसी दिन निर्धारित कर समीक्षा की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही पॉस्को ऐक्ट के वादों पर विशेष ध्यान देते हुए सम्बन्धित शासकीय अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक कनिवक्शन कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) रजनीश राय, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह, जेडी अभियोजन एके श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी/सिविल/राजस्व) तथा एपीओ सहित समस्त शासकीय अधिवक्ता एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments