शव वाहन में परिजनों से तेल भरवाते हैं ड्राइवर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला अस्पताल में रोज परेशान रहते हैं लोग
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में मरीज के परिजनों को अपने मृतक के शव को घर तक ले जाने के लिए शव वाहन न उपलब्ध होने व शव वाहन चालक द्वारा बताया जाता है कि वाहन में तेल नहीं मिलता हैं की निरंतर सूचना पर सच्चाई से रु बरु होने के लिए अस्पताल पर पहुंचे पत्रकार द्वारा शव वाहन उपलब्धता हेतु किया गया रायल्टी चेक, जिसके लिए शव वाहन के चालक आमिर अहमद को किया गया फोन, शव वाहन चालक आमिर द्वारा बताया गया की हम लोगों के वाहन को तेल नहीं मिलता हैं जिसके कारण हम नहीं जा सकते क्योंकि तेल न मिलने की समस्या हैं, वही दूसरे नम्बर से लगभग 30 मिनट बाद पुन: शव वाहन चालक को फोन किया गया की एक शव मछलीशहर पहुंचाना हैं तो इस बार भी शव वाहन चालक आमिर द्वारा वाहन में तेल न होने का हवाला पुन: दिया गया जिसके बाद उक्त शव वाहन चालक को बोला गया की हम तेल भरवा देंगे तो वह इस बात पर मछलीशहर चलने के लिए राजी हो गया, जब उससे पूछा गया की कितना तेल लगेगा तो वाहन चालक ने बताया की 10 लीटर तेल लगेगा, इस पर शव वाहन चालक से पूछा गया की तेल के अतिरिक्त भी कुछ पैसा लगेंगा तो उसने कहा जो समझना दे देना, यह है हाल जनपद के जिला अस्पताल का। वहीं जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्णरूप से चुस्त-दुरु स्त हैं, उसके बाद भी जिला अस्पताल में शव ले जाने के लिए नहीं मिलती हैं।
No comments