मारपीट में पांच घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भांदी मोहल्ला निवासी सुरेश (40) पुत्र राम शबद को जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वही पश्चिमी कौडिया गांव निवासी दिनेश (40) पुत्र बाबु राम को जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वही क्षेत्र के दिपाईपुर गांव निवासी अंगद की (55) वर्षीय पत्नी भूनगी व (24) वर्षीय पुत्र अनिल व (22) वर्षीय पुत्रवधू रिंका विंद को घर के पास मिट्टी डालने को लेकर हुई विवाद में पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
No comments