मालगाड़ी इंजन से टकराया पशु,ट्रेन का संचालन रहा ठप्प | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के जफराबाद-सुल्तानपुर रेल मार्ग के बछुआर हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे एक मालगाड़ी इंजन से पशु टकराने से इंजन का प्रेशर पाइप टूट गया। लोको पायलट ने ब्रोक लगाते हुए जिसकी सूचना गार्ड को दी। इस दौरान मालगाड़ी घंटों खड़ी रही। जिससे कई ट्रनों का संचालन प्रभावित हुआ। वहीं हादसे की जानकारी होने पर पीछे से आ रही ट्रेनों को सिंगरामऊ के हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। स्थानीय स्टेशन मास्टर कृष्ण पांडेय ने बताया कि कोइरीपुर रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन आया तब जाकर रेल यातायात बहाल किया जा सका। इस दौरान कुंभ एक्सप्रेस और वाराणसी- लखनऊ शटल एक्सप्रेस प्रभावित हुई और विलंब से रवाना हुई। करीब सात बजकर 40 मिनट पर दूसरा इंजन आया तब मालगाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हुई।
No comments