गैगेंस्टर आरोपी पशु तस्कर की संपत्ति कुर्क | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति की जब्तीकरण को लेकर की जा रही कार्यवाई के क्रम में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने गुरु वार को माफिया व पशुतस्कर के विरु द्ध कार्यवाई किया। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में रानीमऊ गांव निवासी शातिर पशु तस्कर व माफिया अब्दुल सलाम जो अवैध अर्जित धन से संपत्ति एक बोलेरो जिसकी कीमत लगभग 12लाख है को जब्त किया गया। जबकि इसके पूर्व सात लाख सत्तर हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। उक्त के विरु द्ध खेतासराय थाना के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा वह प्राय: उक्त क्षेत्र में किसी न किसी मामले में शामिल रहता है। अभी इसी मामले में मुखबिरी की शक में दो परिवारों को जहां बुरी तरह मारा पीटा था तो वहीं कार भी लाठी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे छविधारी लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments